गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India wins a hard fought battle against South Korea in Women Asian Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (19:15 IST)

दक्षिण कोरिया ने दी टक्कर लेकिन अंतिम मिनटों में भारत ने 3-2 से जीता मैच

महिला एशियाई चैम्पिंयस ट्रॉफी : भारत ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराया

दक्षिण कोरिया ने दी टक्कर लेकिन अंतिम मिनटों में भारत ने 3-2 से जीता मैच - India wins a hard fought battle against South Korea in Women Asian Champions Trophy
भारत ने मंगलवार को यहां दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर महिलाओं की एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।भारतीय महिला टीम ने पहले हाफ में संगीता कुमारी (तीसरे मिनट) और दीपिका (20वें मिनट) के गोल की मदद से 2-0 से बढ़त बनाई हुई थी लेकिन दक्षिण कोरिया ने तीसरे क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए युरी ली (34वें मिनट) और कप्तान युनबी चियोन (38वें मिनट) के गोल से 2-2 से बराबरी हासिल की।
पर मेजबान टीम के लिए दीपिका ने 57वें मिनट में गोल कर जीत सुनिश्चित की।भारत ने सोमवार को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में मलेशिया को 4-0 से मात दी थी।

मेजबान टीम अब बृहस्पतिवार को थाईलैंड से भिड़ेगी।दिन के पहले मैच में थाईलैंड और जापान ने 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने मलेशिया को 5-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं राजी, भारत के न आने के फैसले को लेकर ICC को लिखा पत्र