• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manu Bhakar & Saurabh Chaudhary
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (19:34 IST)

एशिया एयरगन चैंपियनशिप में मनु और सौरभ के निशाने स्वर्ण पर लगे

Manu Bhakar। 12वीं एशिया एयरगन चैंपियनशिप में मनु व सौरभ को स्वर्ण - Manu Bhakar & Saurabh Chaudhary
नई दिल्ली। युवा पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने ताईपे के ताओयुआन में चल रही 12वीं एशिया एयरगन चैंपियनशिप में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए शुक्रवार को अपनी-अपनी स्पर्धाओं में दूसरे स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए।
 
मनु को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण मिला जबकि इससे पहले पुरुषों की इसी स्पर्धा में सौरभ को टीम स्पर्धा का स्वर्ण मिला। भारत के अभिषेक वर्मा को 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष स्पर्धा में रजत पदक मिला। हालांकि वे मिश्रित टीम में पदक से चूक गए।
 
महिला पिस्टल टीम ने कांस्य पदक से भारत की झोली में पदक संख्या बढ़ाई जिसके साथ अब भारत के 5 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य सहित तीसरे दिन तक कुल 9 पदक हो गए हैं।
 
मनु ने 600 में से 575 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल किया और हांगकांग की शिंग हो से उन्हें कड़ी टक्कर मिली। उन्होंने फाइनल में 239 का स्कोर कर स्वर्ण जीता जबकि शिंग 237.9 के स्कोर के साथ रजत पर ठिठक गईं। यूएई की वफा अलाली तीसरे नंबर पर रहीं और कांस्य जीता। इसी स्पर्धा में भारत की निवेदिता फाइनल में 6ठे नंबर पर रहीं।
 
पुरुष वर्ग में भारत के तीनों उम्मीदवार फाइनल में पहुंचे। सौरभ ने 587 के स्कोर के साथ शीर्ष और रविन्दर ने 578 के स्कोर के साथ चौथा स्थान हासिल किया। अभिषेक 577 के स्कोर के साथ 8 क्वालीफायरों में 5वें नंबर पर रहे।
 
लेकिन फाइनल में अभिषेक ने 240.7 के स्कोर के साथ रजत जीता और वे कोरिया के मोस किम से 0.2 अंक से पीछे रहकर स्वर्ण से चूक गए। सौरभ कोरिया के ताईवान ली से शूटऑफ में कांस्य से चूक गए। उन्होंने 198.8 का स्कोर किया और चौथे नंबर पर रहे। रविन्दर 136.3 के स्कोर के साथ 7वें रहे।
 
हालांकि तीनों भारतीयों ने टीम स्वर्ण हासिल किया। उनका कोरियाई टीम से 12 अंक कुल स्कोर अधिक रहा और 1742 के स्कोर के साथ पुरुष टीम स्वर्ण जीतने में कामयाब रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हिगुएन ने अंतराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा, परिवार व क्लब को देंगे अपना समय