मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Gonzalo Higuain
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (19:47 IST)

हिगुएन ने अंतराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा, परिवार व क्लब को देंगे अपना समय

Gonzalo Higuen। हिगुएन ने अंतराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा, परिवार व क्लब को देंगे अपना समय - Gonzalo Higuain
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी गोंजालो हिगुएन ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि अब वे अपने परिवार और प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी पर अधिक ध्यान दे सकेंगे।
 
राष्ट्रीय टीम के लिए 75 मैच खेलने वाले 31 साल के इस स्ट्राइकर ने संन्यास लेने के साथ ही आलोचकों पर निशाना भी साधते कहा कि मैंने अपनी राष्ट्रीय टीम को अपना सब कुछ दिया।
 
पिछले साल विश्व कप में नाइजीरिया के खिलाफ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले हिगुएन ने अर्जेंटीना के लिए 35 गोल किए। वे 2014 में विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली अर्जेंटीना की टीम का हिस्सा थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : रॉबिन उथप्पा ने कहा, धीमे विकेट ठीक लेकिन रैंक टर्नर टी 20 के लिए नहीं