मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manu Bhakar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (16:30 IST)

मनु भाकर ने जीता महिला और जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब

मनु भाकर ने जीता महिला और जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब - Manu Bhakar
नई दिल्ली। युवा मनु भाकर ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय चयन ट्रॉयल की 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला और जूनियर फाइनल दोनों वर्ग में खिताब जीते। युवा ओलंपिक, आईएसएसएफ विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा की मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 242.1 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता।


इस वर्ग में 13 साल की ईशा सिंह 240.2 अंकों के साथ दूसरे जबकि अनुराधा 219.3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। मनु क्वालीफिकेशन में 579 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। बुधवार को क्वालीफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करके शीर्ष पर रही दुनिया की पूर्व नंबर 1 निशानेबाज हिना सिद्धू फाइनल में 197.3 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जूनियर फाइनल में 16 साल की मनु ने 244.5 अंकों के साथ खिताब अपने नाम किया। ईशा दूसरे जबकि यशस्वी जोशी तीसरे स्थान पर रहीं। युवा 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल सौम्या ध्यानी ने 241.4 अंकों के साथ जीता। विभूति भाटिया (237.6) और यशस्वी जोशी (215.3) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
ये भी पढ़ें
स्मिथ और बेनक्राफ्ट के बयानों का वॉर्नर की वापसी की योजना पर असर नहीं : सीए