गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manika Batra and Archana Kamath crashes out of doubles in Singapore Smash
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 मार्च 2022 (19:36 IST)

मनिका-अर्चना की जोड़ी के बाहर होने के साथ सिंगापुर स्मैश में भारतीय चुनौती समाप्त

मनिका-अर्चना की जोड़ी के बाहर होने के साथ सिंगापुर स्मैश में भारतीय चुनौती समाप्त - Manika Batra and Archana Kamath crashes out of doubles in Singapore Smash
कोलकाता: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों मनिका बत्रा और अर्चना कामथ के मंगलवार को यहां महिला युगल के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के साथ ही 2022 सिंगापुर स्मैश टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई।

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की विज्ञप्ति के मुताबिक हिना हयाता और मीमा इतो की दूसरी वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी भारतीय जोड़ी को महज 25 मिनट में 11-7, 11-4, 11-8 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई।

मनिका और अर्चना की छठी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने बाएं-दाएं जापानी अटैक के खिलाफ संघर्ष किया, लेकिन बाएं हाथ की हयाता के शानदार शॉट्स से निपटना दोनों खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हुई। दाएं हाथ की इटो से भी भारतीयों को कोई राहत नहीं मिली।

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अब 13 से 17 मार्च तक दोहा में होने वाले डब्ल्यूटीटी फीडर टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
बाबर आजम के शतक के कारण रोमांचक मोड़ पर पहुंचा पाक बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच