गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manchester City, English Premier League Title
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 अप्रैल 2018 (22:53 IST)

मैनचेस्टर सिटी ने जीता 'इंग्लिश प्रीमियर लीग' खिताब

मैनचेस्टर सिटी ने जीता 'इंग्लिश प्रीमियर लीग' खिताब - Manchester City, English Premier League Title
लंदन। मैनचेस्टर सिटी ने चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर यूनाइटेड की हार के साथ इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब जीत लिया है। रविवार को वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन की मैनचेस्टर यूनाइटेड पर उलटफेर भरी 1-0 की जीत के साथ ही मैनचेस्टर सिटी ने खिताब जीत लिया।


सिटी ने इसके साथ ही दूसरे स्थान पर मौजूद यूनाइटेड पर 16 अंक की बढ़त बना ली है, जो बाकी बचे मैचों से अधिकतम 15 अंक जुटा सकती है। पूरे सत्र के दौरान मैनचेस्टर सिटी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर दबदबा बनाए रखा और उसका खिताब जीतना बिलकुल भी हैरानीभरा नहीं है।

5 मैच शेष रहते खिताब जीतकर सिटी प्रीमियर लीग युग में संयुक्त रूप से सबसे जल्दी खिताब जीतने वाली टीम बनी। उसने 2000-01 की मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम की बराबरी की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल में कोलकाता और दिल्ली मैच के हाईलाइट्‍स...