रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manchester United
Written By
Last Updated :मैनचेस्टर , सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (11:49 IST)

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चेल्सी को 2-1 से हराया

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चेल्सी को 2-1 से हराया - Manchester United
मैनचेस्टर। रोमेलु लुकाकु ने बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की अपनी क्षमता पर उठ रहे सवालों का करारा जवाब देते हुए रविवार को यहां गोल दागा और निर्णायक गोल करने में मदद की जिससे मैनचेस्टर यूनाइटेड इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में चेल्सी को 2-1 से हराने में सफल रहा।
 
 
लुकाकु प्रीमियर लीग में चोटी के टीमों के खिलाफ पिछले 6 मैचों में गोल नहीं कर पाए थे जिसके बाद उनकी योग्यता पर सवाल उठने लग गए थे। लेकिन रविवार को वे महत्वपूर्ण मैच में गोल करने में सफल रहे।
 
चेल्सी ने विलियम्स के आधे घंटे का खेल पूरा होने से ठीक पहले किए गए गोल से बढ़त बनाई। लुकाकु ने हालांकि 39वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर निर्णायक गोल करने में अपनी भूमिका निभाई। उनके शानदार क्रॉस पर यह गोल जेसी लिंगार्ड ने किया। (भाषा)