बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. M.P. Sub-committees of table tennis organization formed
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2020 (03:31 IST)

मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन की उप-समितियां गठित

मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन की उप-समितियां गठित - M.P. Sub-committees of table tennis organization formed
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन की गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन हेतु विभिन्न उप-समितियां गठित की गई है। संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी के साथ ही प्रमोद जैन, रिंकु आचार्य, संतोष मिश्रा, योगेश वर्मा, मिलिन्द जोशी, शिरीष भागवत तथा संजय मिश्रा समितियों के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं।
 
उक्त जानकारी देते हुए महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि समितियों में संगठन से मान्यता प्राप्त जिला इकाईयों के प्रतिनिधी शरीक किए गए है। समितियां इस प्रकार है-
 
चयन समिति - ओम सोनी (चेयरमेन), जयेश आचार्य (संयोजक) तथा स्निग्धा खासगीवाला, रिंकु आचार्य, प्रमोद गंगराडे (सभी सदस्य)।
तकनीकी समिति - प्रमोद जैन (चेयरमैन), सदस्य- आर.सी.मौर्या, एच.डी.जुमनानी, पुष्पेंद्र पुरस्वानी, पुष्पेंद्र जोशी।
वित्त समिति - संतोष मिश्रा (चेयरमैन), सदस्य- बसंत भाटिया, रंजन दास, एच.जी.खटवानी, गणेश गुप्ता।
प्रशिक्षण समिति - संजय मिश्रा (चेयरमैन), सदस्य- कलीम खान, प्रशांत व्यास, नीलेश परदेशी, रवीन्द्र जोशी।
लेंगिक उत्पीड़न एवं शिकायत निवारण समिति- रिंकु आचार्य (चेयरमैन), सदस्य- सुजाता वर्मा, सुजाता बाबरस, ओम सोनी, जयेश आचार्य।
मिडिया समिति-  शिरीष भागवत (चेयरमैन), सदस्य- जीतेन्द्र सोलंकी, टी.कवीश्वर, रवीन्द्र सत्यार्थी, दिलीप पवार।
स्पर्धा समिति- मिलिंद जोशी (चेयरमैन), सदस्य- रवेन्द्र सिंह चौहान, तुषार डोंगरे, राजेश शर्मा, आशीष मालवीया।
 
वर्गीकरण समिति- योगेश वर्मा (चेयरमैन), सदस्य- सैयद साबिर अली, गगन चंद्रावत, गुरदीप छाबड़ा, राजेन्द्र सिंह बिस्ट। डॉं. सुधीर अकोले संगठन के चिकित्सा सलाहकार होंगे जबकि विशाल वर्मा, विधि सलाहकार तथा नवनीत गुप्ता वित्त सलाहकार नियुक्त किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
राजस्थान रॉयल्स के क्षेत्ररक्षण कोच दिशांत याग्निक कोविड-19 से उबरे, दुबई में टीम से जुड़े