बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Louis Hamilton won the Styrian Grand Prix
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जुलाई 2020 (21:07 IST)

छह बार के विश्व चैंपियन लुइस हैमिल्टन ने जीती स्टाईरियन ग्रां प्री

Louis Hamilton
स्पीलबर्ग। 6 बार के विश्व चैंपियन ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन ने ऑस्ट्रियन ग्रां प्री की विफलता को पीछे छोड़ते हुए रविवार को स्टाईरियन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीत ली।
 
हैमिल्टन की टीम मर्सिडीस ने इस रेस में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। हैमिल्टन की यह 85वीं करियर जीत है और वह 7 बार के विश्व चैंपियन माइकल शूमाकर के 91 जीत के आलटाइम रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं। हैमिल्टन ऑस्ट्रियन ग्रां प्री में पेनल्टी मिलने के कारण दूसरे से चौथे स्थान पर फिसल गए थे।
 
इसी ऑस्ट्रियन सर्किट रेड बुल रिंग में पिछले रविवार को ऑस्ट्रियन ग्रां प्री जीतने वाले मर्सिडीस के दूसरे रेसर वाल्टेरी बोटास इस बार दूसरे स्थान पर रहे और उनकी चैंपियनशिप बढ़त घटकर छह अंक रह गई है।
 
रेड बुल के मैक्स वेरस्टेपन अपने घरेलू सर्किट में तीसरे स्थान पर रहे। फेरारी के दोनों ड्राइवर चार्ल्स लेक्लेर्क और सेबेस्टियन वेटल पहली लैप में टकराने के बाद रेस से रिटायर हो गए।
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 4 विकेट से धोया, ब्लैकवुड 5 रन से शतक चूके