गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Justin Johnson Wins Travelers Golf Championship
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जून 2020 (13:38 IST)

जस्टिन जॉनसन ने ट्रेवलर्स गोल्फ चैंपियनशिप जीती

Justin Johnson
क्रोमवेल। जस्टिन जॉनसन ने लंबे समय से चला आ रहा खिताबों का सूखा खत्म करते हुए इस साल ट्रेवलर्स गोल्फ चैंपियनशिप अपने नाम की। जॉनसन ने तीन अंडर 67 के स्कोर के साथ केविन स्ट्रीलमैन को एक स्ट्रोक से हराया। 
 
जॉनसन ने आखिरी बार मार्च 2019 में मैक्सिको सिटी में खिताब जीता था। उनका कुल स्कोर 19 अंडर 261 रहा और यह उनका 21वां पीजीए टूर खिताब है। मैकेजी ह्यूज तीसरे स्थान पर रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खाली मैदानों में भी अपना अच्छा खेल दिखाने के काबिल बनें क्रिकेट खिलाड़ी : ब्रॉड