कोरोना वायरस के कारण यूएस पीजीए चैंपियनशिप भी रद्द
लास एंजिलिस। सेन फ्रांसिस्को में 14 से 17 मई के बीच होने वाली यूएस पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप स्थगित कर दी गई है और कोरोना वायरस के कारण स्थगित होने वाला यह दूसरा बड़ा गोल्फ टूर्नामेंट है।
अमेरिकी पीजीए ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसका आयोजन साल के आखिर में हो सकेगा। इससे पहले आगस्टा नेशनल गोल्फ क्लब ने घोषणा की थी कि यह टूर्नामेंट 9 से 12 अप्रैल तक नहीं होगा।
इससे पहले सेन फ्रांसिस्को में रहवासियों को घरों के भीतर रहने के निर्देश दिए गए थे।