शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. coach Justin Langer got upset after watching Virat Kohli's aggressive celebration
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मार्च 2020 (15:05 IST)

विराट कोहली के आक्रामक जश्न को देखकर क्यों घबराए कोच जस्टिन लैंगर

विराट कोहली के आक्रामक जश्न को देखकर क्यों घबराए कोच जस्टिन लैंगर - coach Justin Langer got upset after watching Virat Kohli's aggressive celebration
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि 2018-19 के भारत दौरे पर विराट कोहली के आक्रामक जश्न को देखकर उन्हें ‘पंचिंग बैग’ जैसा महसूस हुआ। उन्होंने क्रिकेट में छींटाकशी को लेकर ‘दोहरे मानदंड’ की भी बात कही। 
 
कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बार्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीती जो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सीरीज में उसकी पहली जीत थी। इसके बाद वनडे सीरीज 2-1 से जीती जबकि टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। 
 
लैंगर ने अमेजन की हाल ही में रिलीज डाक्यूमेंटरी सीरिज ‘द टेस्ट’ में कहा, ‘मुझे याद है जब मुझे पंचिंग बैग जैसा महसूस हुआ। ऐसा लगा कि हमारे हाथ पीछे से बंधे हुए हैं।’ 
 
उन्होंने अपने खिलाड़ियों को कोहली का मुकाबले करने के लिए कहा था लेकिन चेताया था कि छींटाकशी में सीमा नहीं लांघनी है।
 
उन्होंने कहा, ‘छींटाकशी और अपशब्द कहने में अंतर है। बदसलूकी के लिए कोई जगह नहीं है। हमें उसके साथ बदसलूकी नहीं करनी है।’ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन आपस में उलझ भी गए थे। पेन ने कहा, ‘मुझे लगा कि बहुत ज्यादा हो रहा है। यही वजह है कि मैने पलटकर जवाब दिया।’
ये भी पढ़ें
मंकीगैट स्कैंडल मेरी कप्तानी का सबसे खराब क्षण : रिकी पोटिंग