मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. गोल्फर वुड्स ने की 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, जोजो चैंपियनशिप जीती
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (17:55 IST)

गोल्फर वुड्स ने की 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, जोजो चैंपियनशिप जीती

Golfer Tiger Woods | गोल्फर वुड्स ने की 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, जोजो चैंपियनशिप जीती
इनजाई (जापान)। दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने यहां सोमवार को जोजो चैंपियनशिप का खिताब जीत कर सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। वुड्स के करियर का यह 82वां यूएस पीजीए टूर खिताब है जिससे जीत कर उन्होंने इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार स्नेड के रिकॉर्ड की बराबरी की।

वुड्स के बाएं घुटने की सर्जरी अगस्त में हुई थी जिसके बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है। अब तक 15 मेजर खिताब जीत चुके इस खिलाड़ी को स्थानीय दावेदार हिदेकि मात्सुयामा ने कड़ी टक्कर दी लेकिन खराब मौसम के बाद भी वुड्स ने 3 शाट की बढ़त के साथ खिताब अपने नाम किया।

वुड्स का कुल स्कोर 19 अंडर का रहा। इस जीत से वुड्स को पुरस्कार राशि के रूप में 17.55 लाख डॉलर मिले। रिकॉर्ड की बराबरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, सैम (स्नेड) ने 50 साल की उम्र के बाद यह कारनामा किया था और मैं अभी 40 और 50 के बीच (43 साल) में हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा करियर इतना शानदार रहा।फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच से हटे स्टार्क, भाई की शादी में होंगे शामिल