रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच से हटे स्टार्क, भाई की शादी में होंगे शामिल
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (19:57 IST)

श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच से हटे स्टार्क, भाई की शादी में होंगे शामिल

Fast bowler Mitchell Starc
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क अपने भाई की शादी के समारोह में शिरकत करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से हट गए हैं। स्टार्क के विकल्प के तौर पर बिली स्टेनलेक या सीन एबोट को टीम में शामिल किया जा सकता है।

बुधवार को होने वाले दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान पैट कमिंस ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ शार्ट गेंदों का प्रभावी इस्तेमाल जारी रखेगी।

कमिंस ने कहा, इस (शार्ट गेंदबाजी करना) बारे में हमने बात की, इसमें कोई संदेह नहीं, विशेषकर गाबा या एडिलेड ओवल में, जहां पिचें काफी तेज और उछाल वाली हैं। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एडिलेड में पहले टी-20 में श्रीलंका को 134 रन से हराया था। डेविड वार्नर ने इस मैच के साथ फार्म में वापसी करते हुए नाबाद 100 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा करेंगे 'दादा' और 'दीवार'