शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Mitchell Starc's statement after reaching the semifinals
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 जून 2019 (17:15 IST)

World Cup : सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद स्टार्क ने कहा, नहीं कर सकते ये गलती...

World Cup : सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद स्टार्क ने कहा, नहीं कर सकते ये गलती... - Mitchell Starc's statement after reaching the semifinals
लंदन। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना, लेकिन टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क ने कहा कि गत चैंपियन टीम नॉकआउट चरण से पहले चीजों को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती।

ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को लॉर्ड्स में मेजबान इंग्लैंड को 64 रन से हराकर अंतिम 8 में जगह सुनिश्चित की। सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को हालांकि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 और लीग मैच खेलने हैं।

स्टार्क ने कहा, सेमीफाइनल से पहले काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है। हमें 2 बेहद महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं, लेकिन फाइनल की मेजबानी करने वाले लॉर्ड्स में खेलकर हमें आत्मविश्वास मिला है। उन्होंने कहा, हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यहां खेलना है, जो कड़ा मुकाबला होगा। वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। किसी ने भी उनके बारे में अधिक चर्चा नहीं की है और वे लगातार जीत रहे हैं।

स्टार्क ने मैच में 8.4 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट चटकाए और उन्होंने बाएं हाथ के अपने साथी तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ की जमकर तारीफ की जिन्होंने अपने दूसरे ही विश्व कप मैच में 44 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

उन्होंने कहा, बेहरेनडोर्फ ने शानदार गेंदबाजी की, खूबसूरत और वे 5 विकेट लेने के हकदार थे और यहां लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन देखकर काफी खुशी हुई। मैंने अतीत में मिशेल जॉनसन के साथ गेंदबाजी की है और आज के प्रदर्शन ने साबित किया कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि अगर पिच और स्थिति अनुकूल है तो आप 2 बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के साथ नहीं उतर सकते।
ये भी पढ़ें
World Cup : कप्तान इयोन मोर्गन ने बताया पिछले 2 मैचों में हार का यह कारण...