रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo's penalty goals helped Juventus draw
Written By
Last Updated : रविवार, 12 जुलाई 2020 (21:03 IST)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पेनल्टी गोलों ने जुवेंटस को दिलाया ड्रॉ

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पेनल्टी गोलों ने जुवेंटस को दिलाया ड्रॉ - Cristiano Ronaldo's penalty goals helped Juventus draw
तूरिन। करिश्माई स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पेनल्टी पर किए गए 2 गोलों की मदद से जुवेंटस ने सीरी ए फुटबॉल चैंपियनशिप में अटलांटा के खिलाफ मुकाबला 2-2 से ड्रॉ करा लिया।
 
जुवेंटस को दोनों पेनल्टी हैंडबॉल के कारण मिली। रोनाल्डो ने दोनों पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को बराबरी दिलाई, जिसके बाद जुवेंटस लगातार नौंवीं बार सीरी ए खिताब जीतने की तरफ अग्रसर हो गया है।
 
पुर्तगाल के रोनाल्डो के इन दोनों गोलों से इस सत्र में उनके गोलों की संख्या 28 पहुंच गई है और जुवेंटस अंक तालिका में दूसरे स्थान के लाजियो से 8 अंक आगे हो गया है जबकि अभी 6 मैच खेले जाने बाकी हैं। अटलांटा तीसरे स्थान पर है।
 
बॉक्स के अंदर दोनों हैंडबॉल जानबूझकर नहीं थे लेकिन नियमों के तहत पेनल्टी दी गई और जुवेंटस ने 2 बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मैच ड्रॉ करा लिया।
ये भी पढ़ें
छह बार के विश्व चैंपियन लुइस हैमिल्टन ने जीती स्टाईरियन ग्रां प्री