शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi scores eight hundredth goal of his career
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (16:38 IST)

लियोनल मेसी ने दागा करियर का 800वां गोल, वीडियो हुआ वायरल

लियोनल मेसी ने दागा करियर का 800वां गोल, वीडियो हुआ वायरल - Lionel Messi scores eight hundredth goal of his career
ब्यूनस आयर्स:अर्जेंटीना और पनामा के बीच खेले गए मुकाबले में लियोनल मेसी ने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। पनामा के खिलाफ 89वें मिनट में फ्री किक पर लाजवाब गोल कर मेसी अपने करियर का 800वां गोल दागा। वह ऐसा मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के महज दूसरे फुटबॉलर हैं।इससे पहले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे पहली बार 800 गोल दागने वाले खिलाड़ी बने थे।

अर्जेंटीना ने दिसंबर में विश्व कप जीतने के बाद कल रात दक्षिण अमेरिकी टीम पनामा को पहले मैच में 2-0 से हरा दिया।फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद अर्जेंटीना की टीम पहली बार मैदान में उतरी थी। यह मुकाबला ब्यूनस आयर्स के ‘दी मॉन्यूमेंटल स्टेडियम’ में खेला गया, जहां अर्जेंटीन ने पनामा को 2-0 से मात दी।

अर्जेंटीना की टीम इस मैच में फीफा विश्वकप विजेता खिलाड़ियों के साथ उतरी थी। यह वर्ल्ड चैंपियन टीम उसी अंदाज में खेली। फुटबॉल अधिकतर अर्जेंटीना के कब्जे में रही अर्जेंटीना ने 26 बार गोल करने के प्रयास, जबकि पनामा की टीम को केवल दो ही मौके मिले। अर्जेंटीना के लिए पहला गोल थियागो अल्मडा ने 78वें मिनट में किया। इसके ठीक 11 मिनट बाद लियोनल मेसी ने फ्री किक से गोल कर अपनी टीम को 2-0 की लीड दिला दी और अर्जेंटीन 2-0 से विजयी हुई।

अर्जेंटीना के कप्तान ने एक मिनट शेष रहते फ्री-किक पर गोल दाग दिया था। वर्ल्ड चैंपियन टीम को देखने के लिए 80000 से अधिक दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। यहां अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने फैंस को वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी दिखाई और उनका अभिवादन भी किया। इस दौरान स्टेडियम में भी पूरे वक्त मेसी-मेसी की आवाजें गूंजती रहीं।

मेसी ने कहा, “मैंने हमेशा इस पल का सपना देखा था, मेरे देश अर्जेंटीना में आपके साथ विश्वकप ट्रॉफी के साथ जश्न मनाऊं।” उन्होंने मैच के बाद के समारोह के दौरान एल्बिकेलस्टे के 36 साल के करियर में अपने तीसरे विश्व कप ट्रॉफी जीतने के इंतजार का भी जिक्र किया।

मेसी ने कहा, “हम जो कर रहे हैं उसे करते रहें और इसका आनंद लेते रहें, क्योंकि हम इसे फिर से जीतने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आइए तीसरी बार ट्रॉफी का आनंद लें।”मेसी के स्ट्राइक की बात की जाए तो उन्होंने क्लब स्तर पर अपने 701 गोल के अलावा अब तक अर्जेंटीना के लिए अपने करियर में 99 बार गोल किए हैं।
अर्जेंटीना के मुख्य कोच लियोनेल स्कालोनी ने अपने खिलाड़ियों के प्रति ‘आभार’ व्यक्त करते हुए कहा कि कतर में जीत के लिए सभी इसके हकदार हैं।
ये भी पढ़ें
'पंत तुमसा कोई नहीं, डगआउट में रहना प्लीज', पोंटिंग ने लगाई ऋषभ से गुहार