गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. 3 crore Indian viewers remained glued on Jio Cinema for Final clash
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (18:37 IST)

3 करोड़ से ज्यादा भारतीय दर्शकों ने Jio Cinema पर लिया फाइनल का आनंद

3 करोड़ से ज्यादा भारतीय दर्शकों ने Jio Cinema पर लिया फाइनल का आनंद - 3 crore Indian viewers remained glued on Jio Cinema for Final clash
मुंबई: अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार को कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गये फीफा विश्व कप के फाइनल को भारत में 3.2 करोड़ से अधिक लोगों ने जियो सिनेमा के ऐप पर देखा।यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह संख्या टेलीविजन पर मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या से अधिक है। इसमें दावा किया गया कि फुटबॉल विश्व कप के आखिरी दिन 3.2 करोड़ लोगों ने जियोसिनेमा ऐप में लॉग इन किया।
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ फुटबॉल के इस महासमर को 11 करोड़ लोगों ने डिजिटल मंच पर देखा। इस दौरान दिलचस्प मुकाबलों और कई रोमांचक उलटफेर के बीच फीफा विश्व कप कतर 2022 ने स्पोर्ट्स18 और जियोसिनेमा पर 40 अरब मिनट समय के साथ भारत का ध्यान आकर्षित किया, जो कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान आईओएस और एंड्रॉयड पर डाउनलोड किया गया मुफ्त ऐप की श्रेणी में शीर्ष पर रहा।’’अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। यह 1986 के बाद देश का पहला और कुल तीसरा खिताब है।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड ने 3-0 से पाकिस्तान को उसी की मांद में हराया, 8 विकेट से जीता तीसरा टेस्ट