गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leverkusen defeated Freiburg with a goal from Kai Howertz
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 मई 2020 (15:54 IST)

काई हावेर्टज के गोल से लीवरकुसेन ने फ्रीबर्ग को हराया

काई हावेर्टज के गोल से लीवरकुसेन ने फ्रीबर्ग को हराया - Leverkusen defeated Freiburg with a goal from Kai Howertz
बर्लिन। प्रतिभाशाली युवा फुटबॉलर काई हावेर्टज ने एक और रिकॉर्ड बनाते हुए लीवरकुसेन को फ्रीबर्ग के खिलाफ 1-0 की जीत दिलाई जिससे टीम तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। 20 साल के हावेर्टज इस लीग के इतिहास में 21 साल की उम्र से पहले 35 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कोविड-19 महामारी के दौरान स्थगित होने के बाद लीग के फिर से शुरू होने के बाद चार मैचों में यह उनका पांचवां गोल है। 
 
उन्होंने मध्यांतर के बाद खेल के आठवें मिनट में लियोन बैली की मदद से गोलकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही। जर्मनी का यह खिलाड़ी पहले से ही इस शीर्ष लीग में 50 और 100 मैचों को खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन चुका है। वह 2017 में लीवरकुसेन के लिए लीग गोल करने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टैलियन टेनिस ओपन सितंबर में रोम में खेला जाएगा : महासंघ अध्यक्ष