शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football Delhi to host Capital Cup with ISL and ILIG teams
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 मई 2020 (16:09 IST)

ISL और आईलीग टीमों को लेकर कैपिटल कप का आयोजन करेगा फुटबॉल दिल्ली

ISL और आईलीग टीमों को लेकर कैपिटल कप का आयोजन करेगा फुटबॉल दिल्ली - Football Delhi to host Capital Cup with ISL and ILIG teams
नई दिल्ली। फुटबॉल दिल्ली ने राजधानी में इस खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘कैपिटल कप’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन करने का फैसला किया है जिसमें इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आई-लीग में खेलने वाली कम से कम चार टीमें हिस्सा लेंगी। 
 
फुटबॉल दिल्ली के शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार संस्था की कार्यकारी समिति की गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। इसमें कहा गया है, ‘दिल्ली में इस अखिल भारतीय टूर्नामेंट के आयोजन के लिए फुटबॉल दिल्ली अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से उपयुक्त विंडो तय करने का आग्रह करेगा।’ 
 
आठ टीमों की यह प्रतियोगिता लीग-कम-नाकआउट आधार पर खेली जाएगी जिसमें आईएसएल-आईलीग की कम से कम चार टीमों को खेलने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इनके अलावा चार स्थानीय क्लब इसमें भाग लेंगे। 
 
फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा कि कैपिटल कप डॉ. अंबेडकर स्टेडियम और शहर की फुटबॉल विरासत को पुनजीर्वित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘कैपिटल कप के जरिए हम स्थानीय फुटबॉल को बढ़ावा देना चाहते हैं और फुटबॉल प्रेमियों को एक ऐसे टूर्नामेंट से जोड़ना चाहते हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ क्लब और खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे।’ (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
Covid-19 ब्रेक फायदेमंद रहा, अपने खेल का आकलन करने में मदद मिली : शुभंकर शर्मा