बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Legendary motorsport driver Stirling Moss dies
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (16:22 IST)

दिग्गज मोटरस्पोर्ट ड्राइवर स्टर्लिंग मोस का निधन

Motorsport driver
लंदन। दिग्गज मोटरस्पोर्ट ड्राइवर स्टर्लिंग मोस का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 90 साल के थे। माना जाता है कि विश्व खिताब जीतने में नाकाम रहने वाले वह महानतम मोटर रेसिंग ड्राइवर थे। 
 
उनकी पत्नी सूजी मोस ने रविवार को ब्रिटेन की प्रेस एसोसिएशन से कहा, ‘यह लैप उनके लिए काफी बड़ा रहा। उन्होंने अभी-अभी अपनी आंखें बंद कर ली।’ 
 
इसके बाद से ही मोस को श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हो गया। मोस अपने करियर में कभी फार्मूला वन खिताब नहीं जीत पाए लेकिन वह चार बार उप विजेता रहे और उन्होंने तीन बार तीसरा स्थान हासिल किया। 
 
गत विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आज हम महान रेसर सर स्टर्लिंग मोस को अलविदा कहते हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
खन्ना ने ताजा की भारत के एशिया कप चैंपियन बनने की यादे