गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. La Liga raised more than 1 million euros from the concert to fight the Covid-19
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (19:59 IST)

ला लिगा ने कोविड-19 से लड़ने के लिए कॉन्सर्ट से 1 मिलियन यूरो से ज्यादा की रकम जुटाई

ला लिगा ने कोविड-19 से लड़ने के लिए कॉन्सर्ट से 1 मिलियन यूरो से ज्यादा की रकम जुटाई - La Liga raised more than 1 million euros from the concert to fight the Covid-19
मैड्रिड। स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग ला लिगा ने शनिवार को ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम का आयोजन कर एक मिलियन यूरो (लगभग 83 करोड़ रुपए) से ज्यादा की रकम इकट्ठा की जिसका इस्तेमाल कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए किया जाएगा।
 
लीग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस कोष का इस्तेमाल वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए वेंटिलेटर, सुरक्षात्मक सूट, दस्ताने और मास्क को खरीदने के लिए किया जाएगा। स्पेन में इस महामारी की चपेट में आकर से 9 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 
 
ला लीगा ने कहा कि इस संगीत कार्यक्रम को 100 से अधिक ऑनलाइन मंचो पर प्रसारित किया गया जिसे 182 देशों से 5 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा। 
 
इससे कुल 1,003,532 यूरो (लगभग 8,38,13,798 रुपए) का दान प्राप्त हुआ जिसका इस्तेमाल 1,115 वेंटिलेटर, 1,435,000 मास्क, 12,595 सुरक्षात्मक सूट और 500,000 दस्ताने खरीदने में किया जाएगा। 
 
इस संगीत कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सर्जियो रामोस, गेरार्ड पीक और रफेल नडाल भी शामिल थे। इसमें अलेजांद्रो सान्झ, जुनेस, लुइस फोंसी, मोरात और मैनुअल फ्रैंस्को जैसे कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने प्रदर्शन किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सफेद टी-शर्ट और काला मास्क लगाकर बेलूर मठ पहुंचे गांगुली