मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Winger leaves football in battle against Corona, wearing white coat
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 मार्च 2020 (20:18 IST)

विंगर ने कोरोना के खिलाफ जंग में फुटबॉल छोड़कर सफेद कोट पहना

Corona virus
कोरून्ना। स्पेन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए ला लिगा के विंगर टोनी डोवाले ने फुटबॉल छोड़कर फार्मासिस्ट का सफेद कोट पहनने का फैसला किया।

फार्मेसी में स्नातक और शीर्ष स्तर के फुटबॉलर रहे डोवाले थाईलैंड के एक क्लब के लिए खेलते हैं लेकिन कोरोना वायरस महामारी फैलने के समय स्पेन आए हुए थे। 
 
उन्होने इस लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए उसी तालीम का इस्तेमाल करने का फैसला किया जिसे वह फुटबॉल का अपना शौक परवान चढाने के लिए छोड़ चुके थे। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं तो वापिस जाने के लिए अपना सामान पैक कर रहा था जब यह सब हो गया।’ डोवाले ने 4 साल पहले फार्मेसी में स्नातक की डिग्री ली लेकिन कभी इस क्षेत्र में काम नहीं किया। स्पेन में 64000 से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हैं जबकि 4800 से अधिक जानें जा चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
बार्सिलोना ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 30 हजार मास्क दिए