• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kripashankar Vishnoi Aamir Khan
Written By
Last Modified: हिसार , बुधवार, 16 अगस्त 2017 (22:21 IST)

बेटियों से ही होगा देश का बदलाव : कृपाशंकर विश्नोई

बेटियों से ही होगा देश का बदलाव : कृपाशंकर विश्नोई - Kripashankar Vishnoi Aamir Khan
हिसार। समाज में बदलाव आ रहा है। बिश्नोई समाज युवाओं व महिलाओं को भी भागीदारी दें। जन्माष्टमी के अवसर बिश्नोई मंदिर हिसार में आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे अर्जुन अवॉर्डी पहलवान व दंगल फिल्म में आमिर खान को कुश्ती के गुर सिखाने वाले कोच कृपाशंकर बिश्नोई ने कहा कि आज समाज में बदलाव का दौर जारी है और युवा भी आगे आना चाहते हैं। बस जरूरत है तो समाज में युवाओं के लिए मंच की।
 
उन्होनें सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को नशा सिखाओ तो खेल का या शिक्षा का। महिलाओं से विशेष तौर पर आव्हान किया कि आज हर समाज की बेटियां खेल में परचम लहरा रही हैं तो हमारी बेटियां क्यों नही अपनी बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलने की भी आजादी प्रदान करें। खेलों के माध्यम से रोजगार के अलावा अच्छे स्वास्थ्य को हासिल किया जा सकता हैं। समाज में नशे के प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि नशा दिन-प्रतिदिन समाज को खोखला कर रहा है, इससे निजात पाने का मुख्य साधन खेल ही है। खेल से आप स्वस्थ जीवन यापन कर सकते हैं। 
विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे एनएसयुआई राजस्थान के प्रदेयशाध्यक्ष ने कहा कि समाज की जिम्मेदारी युवाओं पर होती है। युवाओं को हमेशा समाज की गतिविधियों पर भाग लेना चाहिए। समाज में एकता होगी तो समाज की राजनीति में भी भागीदारी मजबूत होगी।  इस दौरान बिश्नोई सभा के प्रधान प्रदीप बैनीवाल, डॉ. सुरेंद्र,  अखिल भारतीय युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण धारणियां, प्रदेश अध्यक्ष नरोत्तम मेजर, पंजाब के अध्यक्ष गौरव धतरवाल, एमपी से सुहागमल बिश्नाई, यूपी प्रभारी गौरव बिश्नोई, संरक्षक कृष्ण काकड़, राजीव पुनिया, सरपंच संजय लांबा, विकास बिश्नोई सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे। 
ये भी पढ़ें
मोदी का इस्तीफा स्वीकार