गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Aamir Khan BMC Apartment
Written By
Last Modified: रविवार, 6 अगस्त 2017 (00:13 IST)

आमिर खान को बीएमसी ने दिया झटका

आमिर खान को बीएमसी ने दिया झटका - Aamir Khan BMC Apartment
मुंबई। स्थानीय नगर निकाय ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को पाली हिल इलाके में एक अपार्टमेंट में अपने चार फ्लैटों को जोड़ने की दी गई अनुमति पर रोक लगा दी है। ऐसा उस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में से एक व्यक्ति की शिकायत पर किया गया है।
 
आमिर मरीना अपार्टमेंट की अलग-अलग मंजिल पर स्थित अपने चार फ्लैटों को एक अंदरूनी सीढ़ी के जरिए मिलाना चाहते थे। आमिर का एक फ्लैट अपार्टमेंट के भूतल, दो पहली मंजिल पर और एक फ्लैट दूसरी मंजिल पर है। आमिर वर्गों हाउसिंग सोसाइटी में (मरीना अपार्टमेंट इस सोसाइटी का हिस्सा है) भूतल और तीन मंजिला इमारत में स्लैब के कुछ हिस्सों को काटकर और उन्हें अंदरूनी सीढ़ी से जोड़कर इसे मिलाना चाहते थे।
 
खान ने पिछले महीने वृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के भवन प्रस्ताव विभाग से जरूरी अनुमति हासिल की थी। हालांकि नगर निकाय ने एक फ्लैट मालिक जिनेवे डिसा की शिकायत के बाद अब अनुमति पर रोक लगा दी है।
 
बीएमसी भवन प्रस्ताव विभाग के एक अधिकारी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की, लेकिन आगे कोई ब्योरा प्रदान करने से मना कर दिया। जाने-माने शिल्पकार और डिसा के मित्र शिरीष सुखटामे ने कहा कि 'आमिर खान ने बीएमसी से जुलाई के मध्य में जरूरी अनुमति हासिल और काम शुरू कर दिया है, लेकिन एक फ्लैट मालिक जिनेवे डि सा ने विलय योजना में 'अवैधता' पाई और शिकायत दाखिल करने के लिए मुझसे संपर्क किया।' 
 
उन्होंने कहा कि 'मैंने बीएमसी के ऑनलाइन पोर्टल को देखा, जहां इस तरह के सारे रिकॉर्ड अपलोड किए जाते हैं। मैंने पाया कि मंजूरी हासिल करते वक्त कई विवरण गायब थे। इसमें गैर विध्वंसकारी परीक्षण (एनडीटी) के रिकॉर्ड भी गायब थे, जो पुरानी इमारतों में फेरबदल या मिलाने के लिए जरूरी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिलीप कुमार की हालत में सुधार, आईसीयू में ही रहेंगे