• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dilip Kumar's health is better
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 6 अगस्त 2017 (07:36 IST)

दिलीप कुमार की हालत में सुधार, आईसीयू में ही रहेंगे

Dilip Kumar
मुंबई। किडनी संबंधी बीमारियों के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है। वह दो-तीन दिन आईसीयू में रहेंगे।
 
94 वर्षीय दिलीप को शरीर में पानी की कमी और मूत्रनली में संक्रमण के कारण बुधवार सुबह उपनगर बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
लीलावती अस्पताल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने कहा कि शनिवार को उन्हें बुखार नहीं आया और ना ही सांस लेने में परेशानी हुई। वह होश में हैं और शुक्रवार की तुलना में उनका क्रिएटिनिन स्तर कम हो गया है।
 
उन्होंने कहा, 'उनकी आयु को देखते हुए उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और उपचार का उनके शरीर पर कितना असर होता है, इस आधार पर वह दो-तीन दिन आईसीयू में रहेंगे।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नौगाम में पुलिस वाहन पर आतंकी हमला, सीआरपीएफ जवान घायल