मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. militants fire at police vehicle in Nougam, CRFP jawan injured
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 6 अगस्त 2017 (07:42 IST)

नौगाम में पुलिस वाहन पर आतंकी हमला, सीआरपीएफ जवान घायल

Nougam
श्रीनगर। श्रीनगर के नौगाम इलाके में पुलिस के एक वाहन पर आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'आतंकवादियों ने रात आठ बजकर 45 मिनट पर नौगात में पुलिस के एक बंकर वाहन पर हमला किया जिसके कारण सीआरपीएफ का एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'
 
उन्होंने बताया कि गोलीबारी के कारण नौगाम के निवासियों और आसपास में भय का माहौल हो गया और व्यस्त शहर में लोग सुरक्षित जगह पर जाने के लिए भागने लगे।
 
उन्होंने बताया कि हमले के बाद परीमपोरा-पंथा चौक बाईपास सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बंद कर दिया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कपड़ा क्षेत्र को जीएसटी से राहत, किसानों को होगा यह फायदा