शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan Kiran Rao Swine Flu
Written By
Last Updated : रविवार, 6 अगस्त 2017 (21:43 IST)

आमिर खान और किरण राव को स्वाइन फ्लू

आमिर खान और किरण राव को स्वाइन फ्लू - Aamir Khan Kiran Rao Swine Flu
हिन्दी फिल्म अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी तथा फिल्म निर्माता-निर्देशक किरण राव को स्वाइन फ्लू हो गया है और दोनों का यहां उनके घर पर इलाज किया जा रहा है।
 
52 साल के अभिनेता और किरण पुणे में एनजीओ पानी फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे। अभिनेता के करीबी सूत्रों ने कहा कि ‘आज पानी फाउंडेशन की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने पुष्टि की कि उन्हें यह बीमारी (स्वाइन फ्लू) हो गई  है। उनका घर पर इलाज किया जा रहा है।
 
52 साल के अभिनेता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त की जांच करवाने के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें स्वाइन फ्लू है और अब वे कम से कम एक हफ्ते तक किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।
 
सूत्रों ने कहा कि संक्रमण के कारण वे (आमिर और किरण) पानी फाउंडेशन के सबसे महत्वपूर्ण दिन, वार्षिक पुरस्कार वितरण, पर मौजूद नहीं थे। शाहरूख खान व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे सलमान