• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Justin Thomas teases Woods, Tiger scared of others
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (21:27 IST)

जस्टिन थॉमस ने वुड्‍स को चिढ़ाया, दूसरों से डर रहे हैं 'टाइगर'

Tiger Woods
कोलंबस (ओहियो)। गोल्फ सत्र के शुरू होने के पांच सप्ताह के बाद भी दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स के वापसी नहीं करने पर उनके करीबी दोस्त जस्टिन थॉमस ने चिढ़ाते हुए कहा कि वह दूसरे खिलाड़ियों से डर गए है।
 
वुड्स कोरोना वायरस के कारण मार्च में सत्र निलंबित होने के बाद इस सप्ताह आयोजित होने वाले पीजीए टूर ‘रिटर्न टू गोल्फ’ में पहली बार भाग लेंगें।
 
पीजीए टूर का आयोजन मुइरफिल्ड गांव में लगातार दूसरे सप्ताह होगा। इस टूर्नामेंट में विश्व नंबर एक पर काबिज रोरी मैकिलरॉय भी वापसी करेंगे। वुड्स ने हालांकि खुद वापसी की पुष्टि नहीं की लेकिन यह कयास लगाए जा रहे है वह मैदान पर उतरेंगे।
 
थॉमस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह फिर से शुरुआत करेंगे। मैं उनसे कह रहा था कि वह हम सब के खिलाफ खेलने से डर रहे हैं, इसलिए घर में है। मैं उन्हें मुश्किल में डालने की कोशिश कर रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘हम उनकी वापसी से रोमांचित है। वह शानदार दिख रहे है।’
ये भी पढ़ें
20 साल में पहली बार वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर को मिली दूसरी ICC टेस्ट रैंकिंग