शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. dhar mla nina verma corona virus positive
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (18:16 IST)

धार विधायक कोरोना संक्रमित, पूर्व केंद्रीय मंत्री पति का इलाज भी जारी

Corona virus
धार। धार विधायक की रिपोर्ट भी कोरोना (Coronavirus) संक्रमित आई है। इससे पहले उनके केन्द्रीय मंत्री पति भी संक्रमित हो गए थे। उनका इलाज इंदौर में चल रहा है।
 
इसके अलावा विधायक के 2 कुक, ड्राइवर समेत चार लोग संक्रमित मिले हैं। जिले में सोमवार देर रात कुल 10 लोग संक्रमित पाए गए। पति के संक्रमित होने के बाद जांच में विधायक की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विधायक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। इसके अलावा कुक्षी में 4 मरीज सामने आए हैं।
 
सीएमएचओ डॉ. आरसी पनिका ने भी इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक सिंघाना, मनावर में भी मरीज मिले हैं। इस बीच, इनके संपर्क में आने वाले भाजपा नेताओं की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 200 के पार हो गया है।