मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh : Total Lockdown in Gwalior and Corona Hotspot Coloney and area
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (11:50 IST)

लॉकडाउन रिटर्न ! ग्वालियर आज शाम से एक हफ्ते के लिए टोटल लॉक,जिलों में Corona के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में होगा टोटल लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बााद इंदौर में आज से बाजार खुलने के नए नियम

लॉकडाउन रिटर्न ! ग्वालियर आज शाम से एक हफ्ते के लिए टोटल लॉक,जिलों में Corona के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में होगा टोटल लॉकडाउन - Madhya Pradesh : Total Lockdown in Gwalior and Corona Hotspot Coloney and area
मध्यप्रदेश में अनलॉक-2 में लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना वायरस धीमे- धीमे बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार को पहली बार प्रदेश में रिकॉर्ड 575 मामले सामने आने के बाद सरकार की  चिंता बढ़ गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लोगों के एक साथ इक्ट्ठा होने से रोकने के लिए नई गाइडलाइन को लागू कर दिया है, वहीं प्रदेश के कई जिले एक बार लॉकडाउन की ओर बढ़े रहे है।  
 
ग्वालियर में आज शाम से एक हफ्ते का टोटल लॉकडाउन – सोमवार को ग्वालियर में रिकॉर्ड 193 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने शहर में आज शाम 7 बजे से एक हफ्ते तक टोटल लॉकडाउन का फैसला किया। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में शहर में कोविड-19  के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक हफ्ते के लिए कर्फ्यू की तर्ज पर टोटल लॉकडाउन का फैसला किया है। 
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि एक हफ्ते के लॉकडाउन के दौरान ग्वालियर शहर में किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक समारोह आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। कहीं भी भीड़ पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। लॉक डाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह सील रहेंगी। सीमा पर बने नाकों पर कड़ी निगरानी रहेगी। जिले के भीतर किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी और न ही किसी को जिले से बाहर जाने दिया जाएगा। केवल आपातकालीन मेडिकल जरूरत होने पर ही जिले से बाहर और भीतर आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।

शिवपुरी में भी टोटल लॉकडाउन – वहीं शिवपुरी में प्रशासन ने लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 19 जुलाई तक लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थल, धार्मिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा दूध की दुकानें सुबह 9 बजे तक ही खुलेगी वहीं किराना की दुकानें केवल बुधवार और शुक्रवार को शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा बाकी सभी दुकानें बंद रहेगी। लॉकडाउन के दौरान मेडिकल की दुकानें और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे वहीं गैस सिलेंडरो की होम डिलवेरी की जा सकेगी। 
इंदौर में बाजार खुलने के आज से नए नियम– वहीं इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने सख्ती  कर दी है। आज से इंदौर में बाजार खुलने के नए नियम लागू कर दिए गए है, जिसमें बाजार में एक दिन लेफ्ट साइट की दुकानें तो दूसरे दिन राइट साइट की दुकानें खुलेगी। इसके साथ कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के साथ प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने वालों पर सख्ती करना शुरु कर दिया है।
 
भोपाल में भी हॉटस्पॉट वाले इलाके टोटल लॉक – वहीं राजधानी भोपाल में लगातार एक दिन में 100 के करीब मामले आने के बाद प्रशासन ने अपनी सख्ती बढ़ा दी है। कोरोना के हॉटस्पॉट बने इब्राहिमगंज इलाके को सील करते हुए यहां एक हफ्ते का टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके साथ प्रशासन ने लोगों से बेवजह घर से नहीं निकलने की अपील की है। 

जबलपुर में संक्रमित कॉलोनी में लॉकडाउन – जबलपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब प्रशासन ने जबलपुर के संक्रमित कॉलोनी और मोहल्लों में लॉकडाउन करने की तैयारी में है। इसको लेकर प्रशासन आज शाम तक फैसला ले सकता है। 
हॉटस्पॉट वाले मोहल्लों में होगा टोटल लॉकडाउन - प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश दिए कि जिला आपदा प्रबंधन समूह के निर्णय अनुसार जिन कॉलोनी, मोहल्लों में अधिक प्रकरण आ रहे है, वहां लॉकडाउन किया जाए।
 
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद सरकार ने गणेश उत्सव, दुर्गा पूजा के दौरान बड़े पंडाल बनाने और मूर्तियों  के सामूहिक विसर्जन पर रोक लगा दी है। सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा स्थापित करने, त्योहार मनाने की अनुमति भी नहीं होगी। सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लोगों से बकरीद समेत सभी त्यौहार घर पर ही मनाने की अपील की। 

इसके साथ सरकार ने धार्मिक स्थलों पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं होने के निर्देश जारी किए है। वहीं लगातार शादी समारोह में लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब शादी, सगाई आदि में दोनों पक्षों के 10-10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। 

मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद लॉकडाउन को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी इस तरह की कोई प्लानिंग नहीं है कि स्थाई रूप से कोई लॉकडाउन किया जाए, अब जो भी लॉकडाउन होगा उसका फैसला जिलों में स्थानीय स्तर पर होगा जैसा ग्वालियर में किया गया है। 
 
 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : भारत में 9 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज, 23498 की मौत