सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. IOC to give $ 250 million to Olympic players and teams
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (15:18 IST)

ओलंपिक खिलाड़ियों और टीमों को 2.50 करोड़ डॉलर और देगी IOC

ओलंपिक खिलाड़ियों और टीमों को 2.50 करोड़ डॉलर और देगी IOC - IOC to give $ 250 million to Olympic players and teams
लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने टोक्यो ओलंपिक खेल एक साल के लिए स्थगित होने के कारण खिलाड़ियों और टीमों के अतिरिक्त खर्च की भरपाई के लिए ढाई करोड़ डॉलर और देने का फैसला किया है। 
 
आईओसी ने कहा कि अतिरिक्त डेढ करोड़ डॉलर 185 जरूरतमंद देशों के 1600 खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए दिए जाएंगे। 
 
इसके अलावा एक करोड़ डॉलर राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों को यात्रा और रहने के बंदोबस्त जैसे खर्च वहन करने के लिए दिए जाएंगे। यह पैसा ओलंपिक एकजुटता कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
घरेलू मैचों की मेजबानी के लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड से पेशकश : ECB chief