गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. American Track & Field hires 7 employees, CEO cuts pay by 20 percent
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (18:07 IST)

अमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड ने 7 कर्मचारियों को हटाया, सीईओ ने की 20 प्रतिशत की वेतन कटौती

अमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड ने 7 कर्मचारियों को हटाया, सीईओ ने की 20 प्रतिशत की वेतन कटौती - American Track & Field hires 7 employees, CEO cuts pay by 20 percent
इंडियानापोलिस। अमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड (यूएसएटीएफ) ने कोविड-19 महामारी के कारण हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए अपने 7 कर्माचारियों को नौकरी से हटा दिया जबकि इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्स सीगल की वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती की गई है। 
 
अमेरिका की सबसे बड़े ग्रीष्मकालीन खेल संचालित करने वाले संगठन को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण ओलंपिक क्वालीफिकेशन सहित दर्जनों खेल प्रतियोगिताओं को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। 
 
2016 में ऐसे क्वालीफिकेशन मुकाबलों से इस संगठन ने लगभग 50 लाख डॉलर का राजस्व हासिल किया था। अब इन टूर्नामेंटों का आयोजन 2021 में होगा। 
 
स्पोर्ट्स बिजनेस डेली के मुताबिक यूएसएटीएफ हर साल 8000 प्रतियोगिताओं को मान्यता देता है। पिछले महीने किए गए सर्वे के मुताबिक इस संगठन को फरवरी से जून तक 12.1 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीनाथ को वह श्रेय नहीं मिला जिसके वह हकदार थे : पोलॉक