• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Will have to wait long for the return of tennis: NadalRafael
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (22:42 IST)

टेनिस की वापसी के लिए करना होगा लंबा इंतजार : नडाल

टेनिस की वापसी के लिए करना होगा लंबा इंतजार : नडाल - Will have to wait long for the return of tennis: NadalRafael
मैड्रिड। राफेल नडाल को लगता है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते टेनिस टूर्नामेंटों के जल्द ही शुरू होने की संभावना नहीं है। वहीं नोवाक जोकोविच को लगता है कि टेनिस को दर्शकों के बिना वापसी के लिए लंबे समय तक इंतजार करना होगा। 
 
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने कहा कि खिलाड़ियों को कुछ महीनों तक इंतजार करना होगा। फ्रेंच ओपन सितंबर तक स्थगित किया जा चुका है। इससे पहले अमेरिकी ओपन भी स्थगित हुआ जबकि विम्बलडन इस महीने के शुरू में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया। 
 
लेकिन दर्शकों की मौजूदगी में रोलां गैरां या फ्लशिंग मिडोज पर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेले जाने की संभावना काफी कम हैं। नडाल ने स्पेनिश रेडियो स्टेशन ‘ओंडा सेरो’ से बुधवार रात कहा, ‘टेनिस वैश्विक खेल है। हम एक से दूसरे देश जाते हैं और इसके लिए काफी लोग एक दूसरी जगह जाते हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी भी टूर्नामेंट के जल्दी शुरू होने की संभावना मुश्किल दिखती है।’ फुटबॉल की प्रमुख लीग अपना सत्र पूरा करने के लिए कई हफ्तों तक दर्शकों के बिना खेलने की तैयारी में जुटी हैं ताकि प्रसारण अनुबंधों के नुकसान से बचा जा सके।
 
लेकिन टेनिस टूर्नामेंट अपने राजस्व के लिए दर्शकों पर ज्यादा निर्भर हैं जिससे खाली स्टेडियम में इनका आयोजन काफी पेचीदा हो जाएगा। जोकोविच ने भी इसी कार्यक्रम में कहा, ‘यह आसान फैसला नहीं है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं तैयार हूं लेकिन मुझे लगता है कि हमें कुछ महीनों तक इंतजार करना होगा।’ नडाल ने कहा, 'अगर आप दर्शकों के बिना खेल सकते हैं तो मुझे खुशी होगी लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी मुश्किल होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ श्रृंखला नहीं होने से PCB को हुआ 9 करोड़ डॉलर का नुकसान