• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB lost $ 9 million due to lack of series against India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (22:43 IST)

भारत के खिलाफ श्रृंखला नहीं होने से PCB को हुआ 9 करोड़ डॉलर का नुकसान

भारत के खिलाफ श्रृंखला नहीं होने से PCB को हुआ 9 करोड़ डॉलर का नुकसान - PCB lost $ 9 million due to lack of series against India
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 2008 से भारत के साथ बंद द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्तों की वजह से अपने पिछले मीडिया अधिकार करार से 9 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। 
 
दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण कूटनीतिक रिश्तों के कारण पिछले कुछ वर्षों में भारत केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेला है।
 
एक विश्वस्त सूत्र ने कहा कि पीसीबी का पिछला 5 साल का करार इस महीने समाप्त हुआ जिसमें भारत के खिलाफ दो घरेलू श्रृंखलाए शामिल थीं।
 
 सूत्र ने कहा, ‘दुर्भाग्य से पाकिस्तान समझौते के अंतर्गत भारत के खिलाफ दो घरेलू श्रृंखलाए नहीं खेल पाया। टेन स्पोर्ट्स और पीटीवी दो प्रसारकों ने समझौते के तहत कुल राशि में से 9 करोड़ डॉलर की राशि काट ली।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
माही भाई और सलमान में से किसी एक को चुनने का मतलब ‘मम्मी और पापा’ में चुनना : जाधव