• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Choosing between Mahi Bhai and Salman means choosing between 'Mummy and Papa': Jadhav
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (23:03 IST)

माही भाई और सलमान में से किसी एक को चुनने का मतलब ‘मम्मी और पापा’ में चुनना : जाधव

माही भाई और सलमान में से किसी एक को चुनने का मतलब ‘मम्मी और पापा’ में चुनना : जाधव - Choosing between Mahi Bhai and Salman means choosing between 'Mummy and Papa': Jadhav
चेन्नई। भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव के लिए महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान में किसी एक को चुनना मतलब ‘मां और पापा’ में से चुनने जैसा है। इस ऑल राउंडर ने हालांकि स्पष्ट किया कि पूर्व कप्तान से मिले सहयोग की वजह से वह भारत के लिए इतने मैच खेल सके।
 
केदार ने चेन्नई सुपर किंग्स की इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान गुरुवार को कहा, ‘हर किसी उभरते हुए क्रिकेटर की तरह सचिन तेंदुलकर मेरे आदर्श थे। मुझे पछतावा है कि मैं उनकी तरह नहीं खेल सका। लेकिन जब पसंदीदा क्रिकेटर की बात आती है तो वह धोनी ही हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘जब मैं माही भाई से मिला था तो मुझे लगा कि वह भारतीय टीम के कप्तान हैं और वह काफी सख्त होंगे। लेकिन उनसे मिलने के बाद मुझे पसंदीदा क्रिकेटर के लिए उनके अलावा कोई और नहीं दिखता।’ 
 
केदार ने भारत के लिए 2014 में अपना वनडे पदार्पण किया था, तब से उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतकों से 1389 रन जुटाए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने भले ही आठ या 10 वनडे खेले हों लेकिन माही भाई ने मेरा पूरा समर्थन किया। जब भी मैं उन्हें देखता, मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाता और अगर यह कप्तान को देखकर हो तो इससे काफी मदद मिलती है।’
 
वह सलमान के काफी मुरीद हैं, जब उनसे धोनी और इस स्टार अभिनेता के बीच एक को चुनने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘एमएस धोनी की वजह से मुझे इतने सारे मैच खेलने को मिले और उनकी वजह से ही मैं सलमान खान से मिला। इसलिए मैं इन दोनों के बीच किसी को नहीं चुन सकता। यह ऐसा ही जैसे अपनी मम्मी और पापा में से एक को चुनना।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल द्रविड़ ने मेरे करियर में अहम भूमिका निभाई : करूण नायर