इस वजह से बीच में ही बंद करना पड़ा ‘बिग बॉस 13’ का रिपीट टेलीकास्ट
कोरोना संकट के चलते जब टीवी शोज की शूटिंग बंद हो गई, तब कई चैनल्स ने अपने पुराने शोज को दोबारा टेलीकास्ट करने का फैसला लिया। इस लिस्ट में सलमान खान का ‘बिग बॉस 13’ का भी नाम शामिल है। बता दें, ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन ने लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थी।
लेकिन शो का री-टेलीकास्ट टीआपी में खास नहीं कर पाया, जिसके चलते चैनल ने ‘बिग बॉस 13’ को ‘डांस दीवाने’ सीजन 1 से रिप्लेस कर दिया गया है। डांस दीवाने के पहले सीजन ने टीआरपी लिस्ट में खूब धमाल मचाया था और इसी वजह के चलते चैनल ने इस शो के री-रन का फैसला किया है।
बता दें, अपने पुराने शोज के री-टेलीकास्ट के चलते डीडी नेशनल ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। डीडी नेशनल ने तीन हफ्ते पहले ही ‘रामायण’, ‘महाभारत’, ‘सर्कस’, ‘अलिफ लैला’, ‘व्योमकेश बक्षी’ और ‘शक्तिमान’ जैसे सुपरहिट शोज का दोबारा टेलीकास्ट शुरू किया है।