मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Gupta works with John Abraham and Emraan Hashmi virtually for editing of Mumbai Saga
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (15:47 IST)

लॉकडाउन के बीच ‘मुंबई सागा’ के पोस्ट प्रोडक्शन में जुटे संजय गुप्ता; जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी को भी किया शामिल

लॉकडाउन के बीच ‘मुंबई सागा’ के पोस्ट प्रोडक्शन में जुटे संजय गुप्ता; जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी को भी किया शामिल - Sanjay Gupta works with John Abraham and Emraan Hashmi virtually for editing of Mumbai Saga
लॉकडाउन में जहां एक तरफ सभी फिल्मों की शूटिंग बंद है, वहीं दूसरी तरफ डायरेक्टर संजय गुप्ता यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लॉकडाउन की वजह से उनका काम न रुके। संजय गुप्ता इन दिनों घर पर रहते हुए भी अपनी अगली फिल्म ‘मुंबई सागा’ के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं।

संजय गुप्ता अभी खंडाला में अपने घर में हैं लेकिन वे वर्चुअल कनेक्ट के जरिए अपने एडिटर बंटी नेगी, जो मुंबई में है, के साथ अपनी फिल्म के फाइनल कट को सुपरवाइज कर रहे हैं।

फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर्स जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी को भी एडिटिंग प्रोसेस में शामिल किया है। उन्होंने बताया कि वे कुछ महत्वपूर्ण सीन्स को दोनों एक्टर्स को भेजते हैं, ताकि वे उसपर अपनी अप्रूवल दे सकें।
 

संजय गुप्ता की गैंगस्टर फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और काजल अग्रवाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 19 जून 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
क्रिस हेम्सवर्थ ने भारत में ‘एक्सट्रेक्शन’ की शूटिंग को किया याद, बोले- लाइव थिएटर करने जैसा था