सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. fight against Corona : Bhind SP annoused 500 rs reward
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (15:23 IST)

कोरोना हॉटस्पॉट शहरों से आए लोगों की सूचना पर 500 का इनाम

कोरोना हॉटस्पॉट शहरों से आए लोगों की सूचना पर 500 का इनाम - fight against Corona : Bhind SP annoused 500 rs reward
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंह जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने एक अनोखी इनामी योजना शुरू की है। उन्होंने प्रदेश के कोरोना हॉटस्पाट स्थानों से जिले में आए लोगों की सूचना देने वाले को 500 रुपए नकद ईनाम देने का ऐलान किया है।

जिले के लोगों के लिए जारी एक वीडियो संदेश में एसपी ने कहा,  ‘जो भी व्यक्ति कोरोना हॉटस्पाट शहरों जैसे इन्दौर, भोपाल और उज्जैन से 10 अप्रैल के बाद यहां आने वाले लोगों की सूचना एसपी या सीधे कंट्रोल रुम को देगा, उसे 500 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति के पहचान भी जाहिर नहीं की जाएगी।

एसपी ने कोरोना प्रभावित शहरों से जिले में आने वाले लोगों से भी कहा कि अपनी जानकारी प्रशासन को 104 नंबर पर फोन करके दें और अपनी जांच कराएं। ऐसा नहीं करने पर 24 घंटे के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सिंह ने कहा कि नकद ईनाम देने के फैसला जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने और लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 696 मरीज इन्दौर में पाए गए हैं इसके बाद भोपाल में 167 मरीज मिले हैं। मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 1090 मरीज पाए गए हैं। इनमें से 55 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
सीएसआईआर प्रयोगशाला में भी हो सकेगा कोविड-19 किट की वैधता का परीक्षण