शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 11 Covid 19 new cases in Dharavi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (14:12 IST)

धारावी में कोविड-19 के 11 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71

धारावी में कोविड-19 के 11 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71 - 11 Covid 19 new cases in Dharavi
मुंबई। मुंबई के धारावी में  गुरुवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले आने के साथ ही इस झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि 11 नए मामलों में से 4 धारावी के मुकुंद नगर, 2-2 सोशल नगर और राजीव नगर तथा एक-एक मामला साई राज नगर, ट्रांजिट कैम्प और रामजी चॉल इलाकों से सामने आए।

उन्होंने बताया कि कुल 71 मामलों में से 18 मामले धारावी के मुकुंद नगर इलाके से, 8 सोशल नगर और 7 मामले मुस्लिम नगर इलाकों से सामने आए। अभी तक धारावी के 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।

धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती है। इस अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में बनी झुग्गियों में करीब 15 लाख लोग रहते हैं।
ये भी पढ़ें
राहुल का बड़ा बयान, लॉकडाउन से नहीं, जांच से पराजित होगा कोरोना