गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. The picture will be clear in May about the T20 World Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (19:30 IST)

T20 विश्व कप को लेकर मई में स्पष्ट होगी तस्वीर

T20 विश्व कप को लेकर मई में स्पष्ट होगी तस्वीर - The picture will be clear in May about the T20 World Cup
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर तस्वीर अगले महीने स्पष्ट हो पाएगी। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई और कई देशों में यात्रा प्रतिबंध लगा हुआ है। 
 
ऐसे में 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप पर खतरा मंडरा रहा है। कोरोना के कारण भारत में इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। 
 
फिलहाल अभी ऐसा नहीं है कि 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होने वाला विश्व कप स्थगित हो सकता है। लेकिन कोरोना का खतरा जिस तरह विश्व में फैला हुआ है उसे देखते हुए ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है। 
 
आयोजकों को उम्मीद है कि विश्व कप को लेकर अगले महीने तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अपनी नियमित बैठक करेगी जिसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था।
 
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना के खतरे को देखते हुए टी-20 विश्व कप को दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पहली बार अपनी कप्तानी में 1987 में विश्व कप जिताने वाले एलेन बॉर्डर ने मंगलवार को कहा था कि दर्शकों के बिना टी-20 विश्व कप कराने के बारे में वह कल्पना भी नहीं कर सकते। 
 
64 वर्षीय बॉर्डर ने कहा था, 'आपके पास दो विकल्प हैं, या तो आप इसे सही तरीके से आयोजित करें जिसमें दर्शक भी शामिल हों नहीं तो टूर्नामेंट को रद्द कर दें।' बॉर्डर से पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी कहा था कि टी-20 विश्व कप को दर्शकों के बिना आयोजित नहीं कराया जा सकता है। 
 
आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विकल्पों पर विचार कर रहे हैं लेकिन फिलहाल टूर्नामेंट के अपने तय कार्य़क्रम के अनुसार होने की संभावना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Lockdown से मिले इस समय का उपयोग अपने प्रदर्शन में सुधार करने के काम आएगा : सुनील