मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Murali Vijay calls Chennai Super Kings 'special team' of IPL
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (17:38 IST)

मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स को IPL की ‘विशेष टीम’ कहा

मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स को IPL की ‘विशेष टीम’ कहा - Murali Vijay calls Chennai Super Kings 'special team' of IPL
चेन्नई। अनुभवी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने बुधवार को अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग की विशेष टीम करार दिया क्योंकि ‘विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी’ इसका हिस्सा हैं। 
 
विजय 2009 से 2013 तक पांच सत्र तक टीम के साथ थे और 2018 में फिर टीम से जुड़े। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट पर कहा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स बहुत ही विशेष टीम है। जिस तरह के खिलाड़ी पहली नीलामी में टीम से जुड़े, वे विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं।’ 
 
उन्होंने फ्रेंचाइजी में शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम युवाओं के लिए यह बहुत सम्मान की बात थी कि हमें ड्रेसिंग रूम में कुछ महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिला। 
 
आप उन्हें देखकर और उनके साथ होने से ही काफी कुछ सीख जाते हो।’भारत के लिए 61 टेस्ट खेल चुका यह 36 साल का खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सभी तीन खिताबी जीत का हिस्सा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
थाईलैंड में रहने को मजबूर सजन प्रकाश को मिला चोट से उबरने का अतिरिक्त समय