• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian men's hockey team announced for FIH Pro League
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (17:24 IST)

FIH प्रो लीग के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित

FIH प्रो लीग के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित - Indian men's hockey team announced for FIH Pro League
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने सोमवार को एफआईएच (FIH) हॉकी प्रो लीग में विश्व की नंबर 1 टीम बेलजियम के खिलाफ मुकाबले के लिए 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम की घोषणा कर दी। 
 
एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत का बेलजियम से मुकाबला 8 और 9 फरवरी को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगा। भारतीय पुरुष टीम कप्तान मनप्रीत सिंह और उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में इस मुकाबले में खेलने उतरेगी। 
 
इस मुकाबले के लिए टीम में राज कुमार पाल को शामिल किया गया है जो मलेशिया में हुए सुल्तान जोहोर कप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा टीम में पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, गुरिंदर सिंह, अमित रोहीदास, सुरेंद्र कुमार, जरमनप्रीत सिंह और रुपिंदर पाल सिंह को भी शामिल किया गया है। 
 
24 सदस्यीय दल में विवेक सागर प्रसाद, चिंगलेनसाना सिंह, दिलप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, कोथाजीत सिंह, एसवी सुनिल, बीरेंद्र लाकड़ा, गुरजंत सिंह और नीलकांत शर्मा भी शामिल हैं। 
 
टीम के चयन के बाद टीम के मुख्य कोच ग्राहम लीड ने कहा, एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मैचों का उद्देश्य ओलंपिक टीम के चयन के लिए खिलाड़ियों को मौका देना है और एक मजबूत टीम चुननी है जो विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ मुकाबला कर सके। 
 
भारतीय टीम इस प्रकार है : पीआर श्रीजेशर, कृष्ण बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान), गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, जरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, चिंगेलसाना सिंह, राज कुमार पाल, दिलप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, कोथाजीत सिंह कदगंबम, बीरेंद्र लाकड़ा, नीलकांत शर्मा, गुरजंत सिंह, एसवी सुनिल 
ये भी पढ़ें
Rohit Sharma ने माना धुरंधर धोनी का अहसान, खोला सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनने का राज