• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hockey India
Written By
Last Updated : रविवार, 30 जून 2019 (17:51 IST)

गोलकीपरों के लिए हॉकी इंडिया का हॉलैंड के डेनिस वेन डी पोल का विशेष शिविर

Hockey India। गोलकीपरों के लिए हॉकी इंडिया का हॉलैंड के डेनिस वेन डी पोल का विशेष शिविर - Hockey India
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने भारतीय खेल प्राधिकरण बेंगलुरु में होने वाले विशेष गोलकीपर शिविर के लिए 9 खिलाड़ियों की घोषणा की है जिसका संचालन बतौर विशेषज्ञ हॉलैंड के डेनिस वेन डी पोल करेंगे। यह शिविर 1 जुलाई से शुरू होकर 7 दिनों तक चलेगा और यह डेनिस तथा पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड के नेतृत्व में आयोजित होगा।
 
गोलकीपर शिविर के लिए पीआर श्रीजेश, कृष्णा बी. पाठक, सूरज कारकेरा, जुगराज सिंह, पारस मलहोत्रा, जगदीप दयाल, पवन, प्रशांत कुमार चौहान और साहिल कुमार नायक को शामिल किया गया है।
 
मुख्य कोच ग्राहम ने कहा कि यह वर्ष 2019 का पहला गोलकीपर शिविर है और ये न सिर्फ 33 कोर गोलकीपर के लिए बल्कि युवा गोलकीपरों के लिए भी सुनहरा अवसर है। यह अवसर गोलकीपर को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग प्रदान करेगा और उनके खेल को सही दिशा में ले जाने में मदद करेगा। गोलकीपर शिविर राष्ट्रीय प्रोग्राम के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
 
ग्राहम ने कहा कि गोलकीपर शिविर से उन्हें टीम में सही गोलकीपर चुनने में भी मदद मिलेगी और इससे मैं गोलकीपर पर अच्छे से नजर रख पाऊंगा और मुझे गोलकीपर चुनने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि डेनिस हॉलैंड में ड्राइवर गोली अकादमी से जुड़े हुए हैं। वे विदेशी टीमों को आमंत्रण मिलने पर ट्रेनिंग देते हैं। इससे पहले वे कनाडा की राष्ट्रीय महिला टीम से जुड़े हुए थे। (वार्ता)