• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian woman Hockey Team wins FIH Series Finals
Written By
Last Modified: रविवार, 23 जून 2019 (20:31 IST)

भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को 3-1 से हराकर एफआईएच सीरीज फाइनल्स जीता

भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को 3-1 से हराकर एफआईएच सीरीज फाइनल्स जीता - Indian woman Hockey Team wins FIH Series Finals
हिरोशिमा। कप्तान रानी रामपाल के गोल के बाद ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के 2 गोल की बदौलत भारत ने रविवार को यहां फाइनल में मेजबान जापान को 3-1 से हराकर महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट अपने नाम किया।
 
भारतीय महिला टीम ने हिरोशिमा हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैम्पियन पर शानदार जीत हासिल की। कप्तान रानी ने तीसरे ही मिनट में ही भारत को बढ़त दिला दी, लेकिन कानोन मोरी ने जापान के लिए 11वें मिनट में गोल कर बराबरी दिला दी।
 
इसके बाद गुरजीत ने 45वें और 60वें मिनट में गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। दुनिया की नौंवे नंबर की भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर पहले ही 2020 ओलंपिक क्वालीफायर के अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी। 
 
रानी टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई जबकि गुरजीत शीर्ष स्कोरर रहीं। भारतीय कप्तान ने जापानी गोलकीपर अकियो टनाका को दाईं ओर से पछाड़कर गोल दागकर टीम को आगे कर दिया।
 
भारत ने दबदबा बरकरार रखते हुए नौंवे मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन फाउल कर बैठी। जापान की टीम मौके नहीं बना पा रही थी और उसने पहले 15 मिनट में केवल दो बार ही भारतीय सर्कल में प्रवेश किया। पर दूसरी बार जब टीम सर्कल के अंदर पहुंची तो जापानी फारवर्ड पंक्ति ने मिलकर गोल में पहले शॉट पर ही बराबरी का गोल दाग दिया।
 
कानोन मोरी के डिफ्लेक्शन शॉट का भारतीय गोलकीपर सविता बचाव नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में वंदना कटारिया ने 18वें मिनट में गोल करने का शानदार मौका गंवा दिया जिनका शॉट गोल से बाहर चला गया। जापान ने लय में आना शुरू कर दिया और उसने कई मौके भी बनाए। पर भारतीय रक्षापंक्ति ने सुनिश्चित किया कि विपक्षी टीम का कोई प्रयास सफल नहीं हो।
 
दोनों टीमें बढ़त बनाने की होड़ में लगी रही, इसी दौरान जापान ने दो बार सर्कल में प्रवेश किया और दो शॉट लगाए जबकि भारत ने 8 बार सर्कल में सैंध लगाई और पांच शॉट लगाए।
 
भारत को तीसरे क्वार्टर में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला। ड्रैग फ्लिकर गुरजीत फिर तारणहार निकली, उन्होंने जापानी गोल के बायीं ओर से शाट लगाया और  टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी।
 
चौथे क्वार्टर में भी गोल करने के लिये मशक्कत जारी रही और अंतिम मिनट में गुरजीत ने पेनल्टी कार्नर पर मैच में दूसरा गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया और भारतीय टीम को जीत दिलाई।
 
मोदी ने दी बधाई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एफआईएच सीरीज के फाइनल मुकाबले में जीत के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि शानदार खेल, शानदार परिणाम, महिला एफआईएच सीरीज का फाइनल जीतने के लिए हमारी टीम को बधाई। इस जोरदार जीत से हॉकी की लोकप्रियता बढ़ेगी और अनेक युवा लड़कियों को प्रेरणा मिलेगी।
ये भी पढ़ें
कारण जो बताते हैं कि आखिर क्यों इंग्लैड जीत सकती है वर्ल्डकप 2019