गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. भारतीय हॉकी टीम के प्रो लीग मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (15:51 IST)

भारतीय हॉकी टीम के प्रो लीग मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू

Indian hockey team | भारतीय हॉकी टीम के प्रो लीग मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने अगले साल होने वाली एफआईएच प्रो लीग के भारत के घरेलू मैचों के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी।
 
भारतीय टीम पहली बार हॉकी प्रो लीग खेलेगी। इसमें नीदरलैंड्स, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमें भारत के खिलाफ खेलेंगी। भारत के मैच 18 जनवरी से 24 मई के बीच खेले जाएंगे। 8 घरेलू मैचों के टिकट 200 से 500 रुपए के बीच होंगे। टिकटजेनी वेबसाइट पर ये टिकट उपलब्ध हैं।
 
6 महीने तक चलने वाली हॉकी प्रो लीग 2020 में दुनिया की 5वें नंबर की भारतीय टीम 18 और 19 जनवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी। इसके बाद बेल्जियम के खिलाफ 8 और 9 फरवरी को खेलना है। ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला 21 और 22 फरवरी को होगा। जर्मनी से अप्रैल और ब्रिटेन तथा न्यूजीलैंड से मई में मैच खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर ने कहा, दूधिया रोशनी में अधिक प्रभावी होंगे तेज गेंदबाज