• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian men's and women's compound teams won gold medals in archery
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (10:55 IST)

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

अभिषेक, प्रियांश और प्रथमेश ने नीदरलैंड्स को मात दी

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता - Indian men's and women's compound teams won gold medals in archery
archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों (compound teams) ने तीरंदाजी विश्व कप (Archery World Cup) के पहले चरण में शंघाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते। भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने इटली को 236-225 से हराया। ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की भारतीय तिकड़ी ने 24 तीरों में सिर्फ 4 अंक गंवाए और 6ठी वरीयता प्राप्त इटली को बड़े अंतर से हराया।

 
अभिषेक, प्रियांश और प्रथमेश ने नीदरलैंड्स को मात दी : पुरुष टीम में अभिषेक वर्मा, प्रियांश और प्रथमेश एफ ने नीदरलैंड्स को 238-231 से मात दी। नीदरलैंड्स की टीम में माइक शोलेसर, सिल पीटर और स्टेफ विलेम्स थे। 6-6 तीरों के पहले सेट में भारतीय टीम ने सिर्फ 2 बार परफेक्ट 10 नहीं बनाया और मार्सेला तोनिओली, इरेने फ्रांचिनी और एलिसा रोनेर की इतालवी टीम पर 178-171 से बढ़त बना ली।

 
4थी वरीयता प्राप्त पुरुष टीम ने 60 स्कोर करके परफेक्ट शुरुआत की और अगले 2 सेट में 2 ही अंक गंवाए। इसके बाद फाइनल सेट में परफेक्ट 60 स्कोर करके जीत दर्ज की।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
RCB अब कैसे भी करके जीत की लय रखना चाहती है बरकरार सामने है गुजरात