• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. D Gukesh thanks Grandmaster Vishwanathan Anand
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (16:10 IST)

डी गुकेश ने अपने विशी सर, विश्वनाथन आनंद को दिया जीत का श्रेय

विशी सर नहीं होते तो आज जहां हूं, उसके करीब नहीं होता : गुकेश

डी गुकेश ने अपने विशी सर, विश्वनाथन आनंद को दिया जीत का श्रेय - D Gukesh thanks Grandmaster Vishwanathan Anand
भारतीय शतरंज स्टार डी गुकेश ने उनके कैरियर को निखारने में अहम भूमिका निभाने वाले महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को धन्यवाद देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अगर आनंद नहीं होते तो वह आज जिस मुकाम पर हैं, उसके करीब भी नहीं होते।

सत्रह बरस के गुकेश ने टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया और वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए। उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़ा। वह साल के आखिर में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देंगे।

आनंद के बाद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले गुकेश ने स्वदेश लौटने के बाद यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘बहुत अच्छा लग रहा है। विश्वनाथन आनंद मेरे प्रेरणास्रोत हैं और उनकी अकादमी से काफी फायदा मिला। उन्होंने मेरे कैरियर में अहम भूमिका निभाई और आज मैं जिस मुकाम पर हूं उसके करीब भी नहीं होता अगर वह नहीं होते।’’
gukesh
गुकेश ने 2020 में स्थापित वेस्टब्रिज आनंद शतरंज अकादमी में अभ्यास किया है।लिरेन के खिलाफ मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि मैं तैयारी कैसे करता हूं। मुझे सही मानसिक तैयारी के साथ उतरना होगा क्योंकि यह बड़ा मैच है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ काफी अपेक्षायें हैं और बहुत कुछ दाव पर है। मुझे खुद पर पूरा भरोसा है और मैं इसी रणनीति के साथ खेलूंगा। उम्मीद है कि यह कारगर साबित होगी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि मेरी जीत के देश के लिये क्या मायने हैं। जोश से भरे बच्चों को इस तरह मेरा स्वागत करते देखकर अच्छा लगा। यह काफी खास है और मेरे लिये बहुत मायने रखता है।’ (भाषा)