गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian men lawn balls team in commonwealth games
Written By
Last Modified: गोल्ड कोस्ट , शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (11:33 IST)

भारतीय पुरुष लॉन बॉल्स टीम हारकर बाहर

भारतीय पुरुष लॉन बॉल्स टीम हारकर बाहर - Indian men lawn balls team in commonwealth games
गोल्ड कोस्ट। भारतीय पुरुष लॉन बॉल्स टीम पुरुषों के ट्रिपल्स में इंग्लैंड से 14-15 से हारकर राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गई।
 
चंदन कुमार सिंह, सुनील बहादुर और दिनेश कुमार की टीम सेक्शन 'ए' में इंग्लैंड के डेविड बोल्ट, जैमी चेस्टनी और रॉबर्ट पैक्सटन से हारी।
 
इससे पहले महिला एकल सेक्शन 'डी' में पिंकी को फिजी की लिटिया टी ने हराया। इसके बाद चौथे दौर में वे मलेशिया की फिरियाना सरोजी से हार गई थीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेलों में भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच का रोमांच