रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Naman Tanwar boxing commonwealth games
Written By
Last Modified: गोल्ड कोस्ट , शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (11:05 IST)

नमन तंवर मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में

नमन तंवर मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में - Naman Tanwar boxing commonwealth games
गोल्ड कोस्ट। भारतीय मुक्केबाज नमन तंवर ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां 91 किग्रा भार वर्ग में तंजानिया के म्हादो हारुन को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। 
 
नमन ने इस एकतरफा मुकाबले के 5-0 से अपने नाम किया। पांचों जजों ने उन्हें तीनों दौर में 10-10 अंक दिए। क्वार्टर फाइनल में नमन का मुकाबला समोआ के मासोई फ्रैंक से होगा जिन्हें पहले दौर में बाई मिला है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गोल्ड जीतकर भी संजीता चानू को है इस बात का दुख...